कुछ तो तेरे मौसम ही मुझे रास कम आए, और कुछ मेरी मिट्टी में बग़ावत भी बहुत थी. जिस के आने से मेरे जख्म भरा करते थे, अब वो मौसम मेरे जख्मों को हरा करता हैं. जिस के आने से मेरे जख्म भरा करते थे, अब वो मौसम मेरे जख्मों को हरा करता हैं. जिस के आने से मेरे जख्म भरा करते थे, अब वो मौसम मेरे जख्मों को हरा करता हैं.

बदलते मौसमों के लिए ठहरी हुई शायरी

तपिश और बढ़ गई इन चंद बूंदों के बाद, 
काले स्याह बादल ने भी बस यूँ ही बहलाया मुझे.कुछ तो तेरे मौसम ही मुझे रास कम आए,  और कुछ मेरी मिट्टी में बग़ावत भी बहुत थी.   जिस के आने से मेरे जख्म भरा करते थे,  अब वो मौसम मेरे जख्मों को हरा करता हैं.   जिस के आने से मेरे जख्म भरा करते थे,  अब वो मौसम मेरे जख्मों को हरा करता हैं.   जिस के आने से मेरे जख्म भरा करते थे,  अब वो मौसम मेरे जख्मों को हरा करता हैं.

सतरंगी अरमानों वाले, 
सपने दिल में पलते हैं, 
आशा और निराशा की, 
धुन में रोज मचलते हैं, 
बरस-बरस के सावन सोंचे, 
प्यास मिटाई दुनिया की, 
वो क्या जाने दीवाने तो 
सावन में ही जलते है.

कुछ तो हवा भी सर्द थी 
कुछ था तेरा ख़याल भी, 
दिल को ख़ुशी के साथ साथ 
होता रहा मलाल भी.

बादलों ने बहुत बारिश बरसाई, 
तेरी याद आई पर तू ना आई, 
सर्द रातों में उठ -उठ कर, 
हमने तुझे आवाज़ लगाई, 
तेरी याद आई पर तू ना आई, 
भीगी -भीगी हवाओ में, 
तेरी ख़ुशबू है समाई, 
तेरी याद आई पर तू ना आई, 
बीत गया बारिश का मौसम 
बस रह गयी तनहाई, 
तेरी याद आई पर तू ना आई.

 कुछ तो तेरे मौसम ही मुझे रास कम आए, 
और कुछ मेरी मिट्टी में बग़ावत भी बहुत थी.

जिस के आने से मेरे जख्म भरा करते थे, 
अब वो मौसम मेरे जख्मों को हरा करता हैं.

जिस के आने से मेरे जख्म भरा करते थे, 
अब वो मौसम मेरे जख्मों को हरा करता हैं.

जिस के आने से मेरे जख्म भरा करते थे, 
अब वो मौसम मेरे जख्मों को हरा करता हैं.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com