बल्लेबाज हाशिम अमला ने वनडे क्रिकेट में बनाया 7000 रन,विरोट कोहली का विश्व रिकॉर्ड तोडा..

बल्लेबाज हाशिम अमला ने वनडे क्रिकेट में बनाया 7000 रन,विरोट कोहली का विश्व रिकॉर्ड तोडा..

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला ने सोमवार को वनडे क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लिए हैं. अमला ने वनडे में सबसे कम पारियों में 7000 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान विरोट कोहली के विश्व रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. उन्होंने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 55 रनों की पारी खेली है.बल्लेबाज हाशिम अमला ने वनडे  क्रिकेट में बनाया 7000 रन,विरोट कोहली का विश्व रिकॉर्ड तोडा..यह भी पढ़े: अभी-अभी: PMमोदी की ये गलती से देश में हुई बड़ी तबाही, छीनी आम आदमी की सबसे बड़ी खुशी…

विराट कोहली ने 161 पारियों में 7000 रनों का पहाड़ छुआ था जबकि अमला ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 150 पारियां खेली हैं. अमला ने मैच में 23 रन बनाते ही कोहली के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. इससे पहले अमला ने ही विराट कोहली का सबसे तेज 6000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी तोड़ा था. अमला के नाम सबसे कम पारियों में 2000, 3000, 4000 और 5000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.

अब हाशिम अमला की तरह दिखने लगे अलीम डार, फैंस रह गए हैरान

सबसे तेज सात हजार रन पूरे करने के मामले में अमला और विराट कोहली के बाद एबी डिविलियर्स (166), सौरव गांगुली (174) और ब्रायन लारा (183) का नंबर आता है. हाशिम अमला मौजूदा वक्त में शानदार फॉर्म में हैं. भारत में आयोजित IPL-10 में भी अमला ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से दो शतकीय पारियां खेलीं थी.

फरवरी 2017 में अमला ने श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरियन में शानदार 154 रन बनाए थे. वनडे में उनके नाम 24 शतकों के साथ 7,031 रन दर्ज हैं. कोहली उनसे छह साल जूनियर हैं लेकिन रनों को मामले में उनसे थोड़ा आगे है. कोहली के नाम 27 शतक और 7755 रन दर्ज हैं.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com