बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 94-निफ्टी 30 अंक बढ़कर खुला

बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 94-निफ्टी 30 अंक बढ़कर खुला

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की है. वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों से बाजार तेज हुआ है.  शुक्रवार को सेंसेक्स 93.54 अंकों की बढ़त के साथ 33,445.11 के स्तर पर खुला है. वहीं, निफ्टी में भी रफ्तार देखने को मिल रही है. यह 30.30 अंकों की बढ़त के साथ 10,272.95 के स्तर पर खुला है.बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 94-निफ्टी 30 अंक बढ़कर खुला

शुरुआती कारोबार में स्टील कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. हालांकि फार्मा और आईटी शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. फिलहाल अडानी एयरपोर्ट्स और टाटा स्टील के शेयर हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे हैं.  वहीं, सन फार्मा, इंफ्राटेल और टेक महिंद्रा जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.

रुपया हुआ मजबूत

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी दिन रुपये ने मजबूती के साथ शुरुआत की है. डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे बढ़कर 65.12 के स्तर पर खुला है. 

एशियाई बाजार में बढ़त

शुक्रवार को एशियाई बाजारों में भी तेजी नजर आ रही है. इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 10,281.50 के स्तर पर है. जापान का बाजार निक्केई 186 अंक मजबूत होकर 21,554 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, हैंग सेंग 254 अंकों की रफ्तार के साथ 30,907 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

वहीं, कोरियाई बाजार के इंडेक्स कोस्पी की बात करें, तो यह 1.46 फीसदी मजबूत हुआ है और फिलहाल 2469 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ताइवान इंडेक्स 43 अंक बढ़कर 10,866 के स्तर पर, शंघाई कंपोजिट 0.09 फीसदी मजबूत हुआ है और वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.17 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com