बिहार में बाढ़ से अब तक 341 की मौत हो चुकी है। बाढ़ के कहर से 18 जिलों के 1.46 करोड़ लोग प्रभावित हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सोमवार के मुकाबले मंगलवार को 37 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से आंकड़ा काफी बढ़ गया है। प्रशासन ने केवल 7.61 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। हालांकि कई इलाकों में पानी घटने से लोग अपने घरों को वापिस लौटने लगे हैं।
#सावधान: भारी तबाही का ला सकता है भूकंप, मिल रहे हैं ये खतरनाक संकेत…
पीएम करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का 26 अगस्त को हवाई दौरा
राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पीएम मोदी राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों का 26 अगस्त को हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद पीएम की तरफ से विशेष पैकेज की घोषणा की जा सकती है। राज्य के आपदा विभाग में विशेष सचिव अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि 2.29 लाख लोगों को सरकार की तरफ से बनाए गए 1085 राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।
अररिया में हुईं अब तक सबसे ज्यादा मौत
आंकड़ों के मुताबिक, अब तक अररिया में 75, सीतामढ़ी में 36, पश्चिमी चंपारण में 36, कटिहार में 26, किशनगंज में 23, मधुबनी में 23, पूर्वी चंपारण, दरभंगा और मधेपुरा में 19, सुपौल में 15, गोपालगंज में 14, पूर्णिया में 9, मुजफ्फरपुर में 7, खगरिया और सारण में 6, सहरसा व सीहोर में 4 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं मुख्यमंत्री नीतिश कुमार आज अररिया, कटिहार और किशनगंज जिलों का दौरा करेंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features