बाप बेटी की इस तस्वीर की सच्चाई जानकर आ जाएगे आँखों में आंसू….

कोरोना वायरस से लड़ाई जारी है. कब तक चलेगी पता नहीं. इतना निश्चित है कि इससे होने वाले नुकसान का सबसे ज्यादा असर गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ रहा है. लॉकडाउन की वजह से मजदूरी अब मजबूरी में बदल चुकी है. मजदूरी मिल नहीं रही. कितने दिन तक बचे हुए पैसों से खाना लाते, तो ये मजदूर चल दिए अपने घर. ऐसे में हालत और खराब हो जाती है, जब मजदूर के परिवार में कोई दिव्यांग हो. साइकिल के बीच में लटके उस सफेद बोरे में मजदूर की दिव्यांग बेटी है. 

ये प्रवासी मजदूर अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ दिल्ली से उत्तर प्रदेश के लिए जा रहा है. इसके साथ इसके बच्चे भी है. एक बेटी है इस मजदूर की जो दिव्यांग है. उसे इस मजदूर ने साइकिल पर एक देसी जुगाड़ के सहारे लटका रखा है.

सफेद प्लास्टिक के बोरे से झांकतीं वो मासूम आंखें कोरोना के खौफ, भूख, तपती गर्मी, दर्द और मजबूरियों की गवाही दे रही हैं. न जाने कितनी दूर इस तरह से उस बच्ची को ऐसे ही लटके हुए जाना है. न जाने रास्ते में कितनी गर्मी होगी.

इस बच्ची को नहीं पता कि दुनिया किस झंझट से जूझ रही है. पर वह परिवार के साथ लंबे रास्ते पर निकल चुकी है. हालांकि, रास्ते के लिए उसके पिता ने कुछ खाने का सामान बांध रखा है. जो पूरा परिवार खाएगा. 

इस मजदूर के साथ गर्म तपती सड़क पर कुछ बच्चे नंगे पैर भी चल रहे हैं. उनमें से एक बच्ची अपने पिता की साइकिल पर धक्का लगा रही है. शायद पिता की मदद करना चाहती हो या खेल रही हो.

देश में दिव्यांगों की हालत भी बहुत खराब है. ये हैं 35 वर्षीय प्रदीप. ये भी दिव्यांग हैं. अहमदाबाद में कहीं काम करते थे. कई घंटों हाइवे पर इंतजार करने के बाद किसी ट्रक वाले ने इन्हें लिफ्ट दी ताकि ये अपने घर राजस्थान जा सकें.

दिल्ली की इस तस्वीर में साफ दिख रहा है कि एक पैर से दिव्यांग गरीब साथी को एक फ्लाईओवर पर खींचकर ले जाता उसका दोस्त. इन मजदूरों, दिव्यांगों और गरीबों का कोरोना ने सबकुछ छीन लिया होगा लेकिन अब भी जूझने का हौसला और मदद करने की इच्छा बाकी है.

 

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com