लगातार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी ही है लेकिन कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। लखनऊ जिले में ही कई जगह लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण लखनऊ के हजरतगंज स्थित वीवीआईपी एरिया में जलभराव हो गया, जिससे वाहन डूब गए। 
वहीं, इटौंजा के बेहड़ा झील में सोमवार शाम मछली पकड़ने गया राम प्रकाश रावत (35) उर्फ पिल्लू पैर फिसलने से डूब गया। खेतों में काम कर रहे किसानों की सूचना पर ग्रामीण व पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक को बाहर निकाला और बीकेटी के साढ़ामऊ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजवाया है।
हादसे के बाद पत्नी शकुंतला, बेटे सौरभ, अंकित व बेटी प्रीति का रो-रोकर बुरा हाल था। एसडीएम ज्योत्सना यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। तहसीलकर्मियों की टीम को जांच के लिए मौके पर भेजा गया है। जांच के आधार पर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान कराई जाएगी।
हजरतगंज के वीवीआईपी एरिया में खड़ी कारें डूब गईं और लोगों को निकलना मुश्किल हो गया।
अभी भी मौसम विज्ञानियों ने अगले 48 घंटे लगातार बारिश होते रहने की भविष्यवाणी की है।
इसके अलावा अवध के कई जिले जैसे फैजाबाद, बहराइच में भी बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
सोमवार को लखनऊ में रुक-रुक कर बारिश होती रही।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features