गोरखपुर समेत पूर्वांचल के अधिकांश हिस्सों में बाढ़ से लोग परेशान हैं। 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, लेकिन प्रशासन न तो सही आंकड़े जुटा रहा है और न ही बाढ़ पीड़ितों की सच्चाई सामने आ पा रही है। हालांकि मुख्यमंत्री दौरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्री भी राहत सामाग्री लेकर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं, लेकिन इस बीच राहत सामाग्री के वितरण के दौरान एक हादसा भी हो गया।
ये भी पढ़े: गुरुमीत राम-रहीम के समर्थकों ने जमकर हंगामा आखिर में फूंका रेलवे स्टेशन,चारो तरफ मचा हड़कंप
बताते हैं कि राहत सामाग्री का वितरण करने के लिए मंच बनाया गया था। रुद्रपुर के सतासी इंटर कॉलेज में बाढ़ पीड़ितों के कैंम्प पर करीब आधा दर्जन मंत्री राहत सामग्री बांट रहे थे। इसी दौरान मंच भर भराकर टूट गया। तमाम मंत्री चोटिंल होते-होते बार-बार बचे। इस दौरान राजकुमार जायसवाल,जय प्रकाश निषाद समेत तेज तर्रार मंत्री सूर्य प्रताप शाही और अनुपमा जायसवाल भी बड़ी मुश्किल से बचीं।
ये भी पढ़े: Breaking: भाजपा के इस सांसद ने तो हद ही करती, जानिए कैसे!
स्थानीय लोगों का कहना है कि सूर्य प्रताप शाही अनुपमा जायसवाल के साथ मंच से कूद कर भागे,नहीं तो चोटिल हो जाते।