मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ जल्द ही छोटे पर्दे दस्तक देने वाला है. पिछले कुछ सीजन से इस शो की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है, ऐसे में इस बार शो के निर्माताओं ने कई बड़े बदलाव करने का फैसला किया है. इसी कड़ी में इस सीजन में एक और बड़े बदलाव का दावा मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा रहा है.

ये भी पढ़े: Shocking: पति ने पत्नी को फेसबुक पर बनाया दिया कालर्गल!
यह बात पहले ही साफ हो चुकी है कि इस बार भी शो में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के साथ कॉमनर्स (आम आदमी) को भी घर का हिस्सा बनाया जाएगा. लेकिन निर्माताओं ने इस बार कॉमनर्स को फीस नहीं देने का फैसला किया है, पर घर में कॉमनर्स को पैसे कामने का मौका भी दिया जाएगा.

एंटरटेनमेंट पोर्टल बॉलीवुड लाइफ ने सोर्स के हवाले से दावा किया है कि इस बार कंटेस्टेंट टॉस्क के जरिये शो में पैसे कमाएंगे. इसके लिए कंटेस्टेंट को 2 ग्रुप में बांट दिया जाएगा, जिनका काम सामान बेचना और खरीदना रहेगा.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस बार शो के कंटेस्टेंट को अंधेरे में भी रहना होगा और अंधेरे से बचने के लिए कंटेस्टेंट को मोमबत्तियों का सहारा लेना होगा.

बता दें कि हाल ही में कलर्स टीवी की ओर से इस शो का नया प्रोमो भी जारी कर दिया गया है. नये प्रोमो में सलमान खान के पड़ोसी उनके राज खोलते हुए नज़र आ रहे हैं.

ये भी पढ़े: भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र नाथ का बड़ा दावा: लोकसभा में 80 सीटों पर खिलेगा कमल!
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर शो की पहली सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट बन चुकी हैं.
ये भी PZER