बिहार में फिर मिले 117 कोरोना मरीज, अब तक संक्रमितों की संख्या हुई 5364

बिहार में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को आयी पहली जांच रिपोर्ट में एक साथ कुल 177 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5364 हो गई है। वहीं, सोमवार को फिर से एक कोरोना से संक्रमित मरीज की मौत हो गई। मृतक दरभंगा का रहने वाला था। यह कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित 32 वीं मौत थी।

इससे पहले बिहार के बेगूसराय, खगड़िया में तीन-तीन, भोजपुर, पटना, सीतामढ़ी, सिवान और वैशाली में दो-दो और अररिया, भागलपुर, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, सारण और शिवहर जिले में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।

दूसरी ओर इस महामारी की चपेट में रहे और 137 मरीज सोमवार को स्वस्थ हो गए। 5364 मरीजों में अब तक 2542 लोग ठीक हुए हैं। यह संख्या करीब-करीब कुल संक्रमितों की आधी है। इनमें एक्टिव केस की संख्या 2674 है।

15 दिनों के भीतर मरीजों की संख्या हुई दोगुनी

बिहार में 15 दिनों के अंदर ही कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गयी है। पिछले दो महीने में जहां 2500  कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे वहीं, 15 दिनों में ही इनकी संख्या दोगुनी हो गई है, आज 117 कोरोना के नए मरीजों के मिलने के बाद अब मरीजों की संख्या 5364 हो गई है। अभी बिहार में औसत 200 प्रतिदिन के हिसाब से हर पांच दिन में एक हजार की दर से कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा रही है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com