बीते 24 घंटों में देश में आए 36 हजार नए मामले, 96 लाख पहुंचा आंकड़ा

देश में कोरोना की स्थिति में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 36 हजार नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर भारत में कोरोना का आंकड़ा 96 लाख के पार चला गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 36,652 मामले सामने आए हैं। इस दौरान भारत में 512 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 96 लाख 8 हजार 211 मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। भारत में अब तक कोरोना से 90 लाख 58 हजार 822 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना केस की सक्रियता में भी लगातार गिरावट जारी है। देश में कोरोना के अब 4 लाख 9 हजार 689 एक्टिल केस बचे हैं। भारत में कोरोना से अब तक 1 लाख 39 हजार 700 लोगों की मौत हो चुकी है।

रिकवरी दर बढ़ी

देश में कोरोना की रिकवरी दर में लगातार वृद्धि हो रही है। बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना से 42,533 लोग ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी दर 94.28% हो गई है। भारत में कोरोना के एक्टिव केस की दर भी कम हो रही है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 6,393 एक्टिव केस कम हुए हैं। इससे एक्टिव केस की दर 4.26% हो गई है। भारत में कोरोना की मृत्यु दर 1.45% है।

देश में अब तक 14 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट

देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। देश में अब तक 14 करोड़ से ज्यादा सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में शुक्रवार(4 दिसंबर) तक 14,58,85,512 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 11,57,763 टेस्ट कल किए गए हैं।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com