
हाथों में आइफोन?
न ही उस वक्त स्मार्टफोन था और न ही सेलफोन लेकिन इस पेंटिंग में उस लड़की के हाथों में स्मार्टफोन दिखाई दे रहा है। ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा कि 150 साल पहले इस स्मार्टफोन की रचना के पीछे चित्रकार की मानसिकता क्या रही होगी।
ये लड़की जिस हिसाब से हाथों में उस चीज पकड़े देख रही है, मॉर्डन जमाने में ये पोज बेहद आम हो गया है। लड़की के एक्सप्रेशन से लग रहा है कि मानो उसने कोई बकवास ट्वीट पढ़ लिया हो। पेंटिंग में एक और शख्स मौजूद है। ये भी हो सकता है कि दोनों मैसेज-मैसेज खेल रहे हों। आपका क्या कहना है?