बेहद काम का होता है प्याज, ये है बड़े फायदे नहीं जानते होंगे आप

आपने तो सुना ही होगा जो सबसे ज्यादा रुलाता है वो प्यार और देखभाल भी हमारी सबसे ज्यादा ही करता है। ऐसा ही कुछ प्याज़ के संबंध में भी है।बेहद काम का होता है प्याज, ये है बड़े फायदे नहीं जानते होंगे आप

 
‘An aaple in a day, keeps doctor away’ वाली थ्योरी भी अब बदलने वाली है, वह दिन दूर नहीं जब लोग यह कहने लग जायंगे ‘An oniyan in a day, keeps doctor away’. यह हमारे खाने को स्वादिष्ट तो बनाता ही है, उसके बावजूद भी यह हमारी और भी कई तरह से फायदेमंद है।
 
आज प्याज़ के जो फायदे हम बताने वाले हैं, उन्हें देख कर आप चौंक जायंगे। 
1. जब भी कोई कीड़ा काट ले, जिस जगह पर कीड़े ने काटा है वहाँ प्याज़ रगड़लें!
2. हाथों में अगर जलन हो तब भी यही करे!
याद रखिये प्याज़ की प्रकृति दर्द निवारक ओषधि की तरह है, और यह काफी ठंडा भी होता है। तो जब आप अपने जलते हाथों में इसे मलते हैं तो यह ठंडक पहुंचता है ।
3. अगर आपको एक छोटी सी फांस लम्बे समय से परेशान किये हुए है?
प्याज़ का एक छोटा सा टुकड़ा उठाइए और उसे फांस वाली जगह पर 40 मिनट तक घुमाइए. और फिर हटा लीजिये फांस वहाँ से गायब हो जाएगी।
4. मुश्किल दिनों में प्याज दवा की तरह काम करता है. 
6. पैरों में छाले पड़ जाने पर
7 अगर आप बुखार में हैं? तो अपने शोक्स में प्याज का टुकड़ा डाल कर सोयें!
7. उल्टी हो रही हो तो प्याज़ का ज्यूस लें!
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com