आरकॉम और टाटा डोकोमों के ग्राहकों को लुभाने में देश की सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां लगी हैं। इसी बीच BSNL ने इन दोनों कंपनियों के ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए सस्ता से भी सस्ता प्लान पेश कर दिया है। इस प्लान में सिर्फ 7 रुपये के रिचार्ज पर 60 रुपये का टॉकटाइम और डाटा भी मिल रहा है। 

सबसे पहले आपतो बता दें कि यह प्लान सिर्फ उन ग्राहकों के लिए है जो MNP के जरिए बीएसएनएल का नेटवर्क ज्वाइन करने की तैयारी में हैं। इस प्लान के तहत 7 रुपये के पहले रिचार्ज पर 60 रुपये का टॉकटाइम और 500 एमबी डाटा मिलेगा।
इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। इस प्लान में गौर करने वाली बात यह है कि यह सिर्फ मोबाइल नंबर पोर्टेबलिटी के लिए जरिए बीएसएनएल में आने वाले ग्राहकों के लिए ही है, ना कि बीएसएनएल नेटवर्क ज्वाइन करने वाले सभी नए ग्राहकों के लिए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features