शाओमी का भारत में सबसे महंगा स्मार्टफोन Mi MIX 2 अब सस्ते में मिल रहा है, हालांकि यह ऑफर सिर्फ 2 दिन (7-9 दिसंबर) तक के लिए ही है। फोन को 3 हजार रुपये की छूट के साथ 32,999 रुपये में फ्लिपकार्ट और एमआई डॉट कॉम से खरीदा जा सकता है। फोन की कीमत 35,999 रुपये है। इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें बेजललेस डिस्प्ले के साथ मैटेलिक-सेरेमिक बॉडी है। 

इस फोन में 5.99 इंच की बेजललेस फुल एचडी LCD डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में फेशियल रिकॉग्निशन भी दिया गया है। इसके अलावा फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड नूगट 7.0, 2.45GHz का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 540 जीपीयू, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है।
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का Sony IMX386 सेंसर वाला रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11c, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS और USB Type-C है। फोन में 3400mAh की बैटरी दी गई है। लॉन्चिंग के समय फोन की कीमत 35,999 रुपये है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features