बड़ा हादसा: दो बसों की आमने-सामने टक्कर, सीटों को काटकर निकालना पड़ा शव

बड़ा हादसा: दो बसों की आमने-सामने टक्कर, सीटों को काटकर निकालना पड़ा शव

तेज रफ्तार दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि लोगों को सीटें काट-काटकर निकाला गया। तस्वीरें देखिए बड़ा हादसा: दो बसों की आमने-सामने टक्कर, सीटों को काटकर निकालना पड़ा शव

GST बिल को लेकर सरकार का नया फैसला, अब मुश्किल और भी बड़ी…

घटना पंजाब के तरनतारन की है, जहां  कस्बा सरहाली के पास राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग पर राज ट्रांसपोर्ट और लिब्रा ट्रांसपोर्ट की तेज रफ्तार बसों में टक्कर हो गईं। हादसे में एक एएसआई समेत चार लोगों की मौत हो गई और और 30 लोग घायल हो गए।  

घायलों में से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को सरहाली, तरनतारन और अमृतसर के अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है।

दुजाना की मौत के बाद कश्मीर के कई इलाकों में हुआ हमला, लोगो ने किया हिंसक प्रदर्शन..

मृतकों की पहचान तरनतारन के एएसआई रशपाल सिंह, फिरोजपुर के जगदीप सिंह, बठिंडा के जगदीप सिंह और फरीदकोट की रमा कुमारी के तौर पर हुई है। 

हादसा इतना भीषण था कि घायलों को सीटें काट-काटकर निकाला गया। इस दौरान नजदीकी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने घायलों को बसों से निकालने में मदद की। 

जानकारी के अनुसार राज ट्रांसपोर्ट की बस अमृतसर से बठिंडा और लिब्रा ट्रांसपोर्ट की बस बठिंडा से अमृतसर आ रही थी। 

थाना सरहाली के प्रभारी तरसेम मसीह ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि राज ट्रांसपोर्ट वाली बस अधिक तेज थी और ओवरटेकिंग में ये हादसा हुआ है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com