केरल के कन्नूर में एक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता वालेयंगदान रघु की झोपड़ी में बम ब्लास्ट हुआ है। पुलिस का कहना है कि यह ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब ये झोपड़ी में देसी बम बना रहा था।
HCS पेपर लीक: पहली गिरफ्तारी के बाद बड़े खुलासों की उम्मीद…
बम ब्लास्ट की वजह से रघु की झोपड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और पुलिस ने इसके यहां से आधा किलो बारूद भी बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि हमने रघु के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन फिलहाल वो और उसका बेटा फरार हैं। आपको बता दें कि पिछले साल भी कथूपरंब में एक कार्यकर्ता देसी बम बनाते वक्त मारा गया था।
हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने केरल में हो रही आरएसएस और बीजपी कार्यकर्ताओं की हत्या पर जनरक्षा यात्रा का आयोजन किया था और कार्यकर्ताओं की हत्यायों पर विरोध प्रदर्शन किया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features