#बड़ी खबर: अब 'KBC' ही नहीं, ये प्लान भी बना देगा आपको करोड़पति....

#बड़ी खबर: अब ‘KBC’ ही नहीं, ये प्लान भी बना देगा आपको करोड़पति….

अगर आप टीवी के मश्हूर शो कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं लेकिन करोड़पति बनने का सपना सोच रहे हैं तो फिर एक ऐसा इन्वेस्टमेंट प्लान है, जिसकी मदद से आप 15 साल के अंदर आसानी से करोड़पति बन सकते हैं।  #बड़ी खबर: अब 'KBC' ही नहीं, ये प्लान भी बना देगा आपको करोड़पति....

अगर आप भी है BSNL के यूजर तो आपके लिए आया ये धमाकेदार प्लान, जल्दी कराएं रिचार्ज

हम आपको जो प्लान बताने जा रहे हैं उसमें किसी तरह की हेरा-फेरी या फिर पैसे डूबने का खतरा नहीं है। इस प्लान के तहत आपको हर महीने अपनी इनकम से कुछ हजार रुपयों की सेविंग करनी होगी, जिसके बाद आप करोड़पति बन सकते हैं। अभी हम जो प्लान आपको बताने जा रहे हैं, उसके तहत हर महीने 5 हजार रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा।  

इस प्लान में ऐसे करें निवेश
आपने म्युचुअल फंड और सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में कई जगह पढ़ा होगा। यह उसी तरह का निवेश है। आपको एक लांग टर्म इंवेस्टमेंट प्लानिंग करनी होगी, तभी आप करोड़पति बन पाएंगे। हालांकि यह केबीसी के 16 सवालों का उत्तर देने से ज्यादा कठिन हैं, लेकिन इस पर ऐसे ही निवेश करना होगा और अपने फंड को बढ़ते हुए देखना होगा। 

15 साल में करना होगा 9 लाख रुपये निवेश
आपको 15 साल में हर महीने 5 हजार रुपये के हिसाब से करीब 9 लाख रुपये की एसआईपी करनी होगी। इस पर अगर 25 फीसदी के हिसाब से सालाना रिटर्न मिलता है तो आपको करीब 97.8 लाख रुपये मिलेंगे। यह एक करोड़ रुपये के लगभग 

5 साल 5000 6 लाख
8 साल 5000 15.3 लाख
10 साल 5000 26.6 लाख
12 साल 5000 45.3 लाख
15 साल 5000 97.8 लाख
18 साल 5000 2.1 करोड़
20 साल 5000 3.4 करोड़
22 साल 5000 5.6 करोड़
25 साल 5000 11.9 करोड़
28 साल 5000 25 करोड़
30 साल 5000 41 करोड़
35 साल 5000 141.3 करोड़
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com