दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटे हैं बेहद अहम, खतरनाक स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण
सामाजिक सुरक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब सरकार ने सूबे में बुढ़ापा पेंशन ले रहे लोगों का सर्वे पूरा करने के बाद अप्रैल माह के लिए पेंशन का राशि जारी कर दी है। पात्र पेंशनधारकों को यह राशि 500 रुपये प्रति माह की दर से ही दी जाएगी, क्योंकि सरकार ने बुढ़ापा पेंशन में 250 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी इस साल जुलाई माह से की है।
वसूली की कार्रवाई शुरू
सर्वे में फर्जी पाए गए पेंशनधारकों द्वारा अब तक ली गई राशि की वसूली का कार्रवाई भी शुरू दी गई है। वहीं लाभपात्रों में फर्जी लोगों को जोड़ने वाले अफसरों के खिलाफ एक्शन के लिए सामाजिक सुरक्षा विभाग ने जांच टीम के गठन को मंजूरी दे दी है।
51,328 जवान भी ले रहे थे बुढ़ापा पेंशन
सर्वे के बाद जिन 93,521 को अयोग्य ठहराया गया है, उनमें 51328 लोग जवान पाए गए जबकि 9839 लोग आमदन के हिसाब समृद्ध पाए गए। इनके अलावा 32,354 लोग तो जमींदार निकले। विभाग ने सर्वे के दौरान गलत पते (96525), अपने पते पर गैरहाजिर (99953) और जिनकी लाभ पात्रों की मौत (72928) हो चुकी है, को अयोग्य करार नहीं दिया है लेकिन इन सभी (कुल 269406) को भी पेंशन योजना से बाहर कर दिया गया है। इस सर्वे की खास बात यह भी रही कि सबसे ज्यादा अयोग्य लाभपात्र बठिंडा जिले (13516) और संगरूर जिले (12574) में पाए गए हैं।
जिला कुल फर्जी जवान धनी जमींदार
बठिंडा 111621 13516 9738 1166 2612
संगरूर 147620 12574 5397 886 6291
तरनतारन 109475 9796 6300 816 2680
मानसा 85455 8958 5626 140 3192
अमृतसर 143359 8496 5298 885 2313
मुक्तसर 77466 7441 4192 210 3039
गुरदासपुर 144232 7319 3742 906 2671
फरीदकोट 57256 2833 1363 78 1392
मोगा 78509 2662 1105 702 855
फाजिल्का 77819 2452 1504 154 794
लुधियाना 169627 1955 682 719 554
जालंधर 117487 1781 492 517 772
होशियारपुर 108656 1238 557 421 260
फतेहगढ़ साहिब 44410 1210 440 143 627
रोपड़ 51004 1136 367 319 450
फिरोजपुर 92355 894 498 270 126
बरनाला 44357 541 191 123 227
नवांशहर 50970 462 152 136 174
कपूरथला 46713 399 38 309 52
पठानकोट 43369 208 77 97 34
कुल 1987196 93521 51328 9839 32354
पेंशन बांटने के लिए फिलहाल 80 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं और बाकी महीनों के लिए भी वित्त विभाग को फाइल भेज दी गई है। इसके साथ ही फर्जी पाए गए पेंशनधारकों की पेंशन रोक दी गई है। जो लोग अयोग्य ठहराए गए हैं, उनसे पिछली राशि की वसूली होगी। साथ ही विभाग के उन अफसरों पर भी कार्रवाई की जाएगी, जिनकी लापरवाही से अयोग्य लोग पेंशन हासिल करते रहे।
कविता सिंह, निदेशक, सामाजिक सुरक्षा विभाग, पंजाब सरकार।