बड़ी खबर: मुलायम ने नेताओं को सपा कार्यालय जाने से रोका

सपा कार्यालय पर पैरामिलेट्री फोर्स लगाई गई है। वहीं रविदास मेहरोत्रा को पार्टी कार्यालय जाने से रोका गया है। मुलायम सिंह यादव ने धमकी दी है कि जो भी राम गोपाल के बुलाने पर अधिवेशन में गया है। उसे बख्शा नहीं जाएगा। इसके चलते जो नेता अधिवेशन में गए हैं उन पर सपा कार्यालय में जाने पर भी रोक लगा दी है।

यह है पाकिस्तान का लालची पिता, 13 साल की बेटी का किया सौदा…

आपको बता दें कि लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में रामगोपाल यादव ने घोषणा की है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। विशेष अधिवेशन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी में नेता जी (मुलायम सिंह) की भूमिका अहम बनी रहेगी। लेकिन उन्होंने संदेह जताया कि नेताजी के करीबी लोग उन्हें गुमराह कर सकते हैं। अधिवेशन में इसके अलावा शिवपाल यादव को पार्टी के राज्य अध्यक्ष पद से हटाने और अमर सिंह को पार्टी से निकालने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है।

बड़ी खबर: शिवपाल यादव ने सपा से दिया इस्तीफा, BJP में होंगे शामिल

अधिवेशन में मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव दोनों ही मौजूद नहीं थे। इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हैसियत से मुलायम सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम एक पत्र लिखकर उनसे लखनऊ में रामगोपाल यादव के बुलाए राष्ट्रीय सम्मेलन में नहीं जाने के लिए कहा है। इस पत्र में मुलायम सिंह ने रामगोपाल यादव के बुलाए सम्मेलन को पार्टी संविधान के विरुद्ध बताया है और चेतावनी दी है कि इसमें हिस्सा लेने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। समाजवादी पार्टी के इस विशेष अधिवेशन में मंच पर शिवपाल यादव के पोस्टर नदारद हैं। सम्मेलन में लगभग 10 हजार पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। 

समाजवादी पार्टी ने इससे एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके करीबी सहयोगी रामगोपाल यादव को पार्टी में वापस ले लिया था। दोनों को शुक्रवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। झगड़ा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के टिकट बांटने को लेकर था जिस पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह के बीच मतभेद थे।
शनिवार को एक नाटकीय घटनाक्रम में ऐसा जताया गया था कि मतभेद खत्म हो गए हैं। लेकिन ताजा घटनाक्रम से मतभेद दोबारा जाहिर हो रहे हैं। वहीं मुलायम सिंह यादव ने कहा कि जो भी इस अधिवेशन में शिरकत करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com