#बड़ी खुशखबरी: अब आपका Google असिस्टेंट भी भेज सकेगा पैसे, जानिए कैसे...

#बड़ी खुशखबरी: अब आपका Google असिस्टेंट भी भेज सकेगा पैसे, जानिए कैसे…

Google ने अपने अमेरिकी यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। अमेरिका के एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स अब गूगल असिस्टेंट की मदद से भी पैसे भेज सकते हैं। यानी अब यूजर्स को खुद मेहनत करने की जरूरत नहीं है। गूगल को कमांड दीजिए और वह पैसे भेज देगा।#बड़ी खुशखबरी: अब आपका Google असिस्टेंट भी भेज सकेगा पैसे, जानिए कैसे...

गूगल ने इसकी जानकारी अपने ब्लॉग पोस्ट में दी है। ब्लॉग में लिखा है, ‘आप अपने दोस्तों को गूगल पे के जरिए पैसे भेजने के लिए गूगल असिस्टेंट को  बोल सकते हैं। अब आप आसानी से फोन में मौजूद कॉन्टेक्ट नंबर पर फ्री में पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं।’
 
शुरू करने के लिए आपको Hey Google के साथ जितने पैसे लेने हैं और जिनसे लेने हैं उसका कमांड देना होगा। उदाहरण के तौर पर, हे गूगल रिक्वेस्ट 20 डॉलर फ्रॉम सैम फॉर टुनाइट शो। वहीं पैसे भेजने के लिए हे गूगल, सेंड 15 डॉलर टू डैनियल फॉर लंच टुडे। यह फीचर अभी केवल बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है। हालांकि यह फीचर भारतीय यूजर्स के लिए कब उपलब्ध होगा, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com