बड़ी खुशखबरी: रेलवे ने इन शहरों के लिए शुरू की ये नई ट्रेन, होली पर आराम से आ सकेंगे अपने घर

बड़ी खुशखबरी: रेलवे ने इन शहरों के लिए शुरू की ये नई ट्रेन, होली पर आराम से आ सकेंगे अपने घर

होली पर होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे अगले माह से पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शुरू करेगा। इन ट्रेनों से दिल्ली और वाराणसी जाने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। यात्री इन ट्रेनों में सीट आरक्षित करा सकते हैं।बड़ी खुशखबरी: रेलवे ने इन शहरों के लिए शुरू की ये नई ट्रेन, होली पर आराम से आ सकेंगे अपने घर

उत्तर रेलवे के मंडल वाणिज्य प्रबंधक एमएल मीना के मुताबिक, आनंदविहार-लखनऊ के बीच स्पेशल ट्रेन (04414/4413) मुरादाबाद हो कर जाएगी। यह ट्रेन लखनऊ से रात 9:15 बजे चलेगी और सुबह 6:15 बजे आनंदविहार पहुंचेगी।

वहीं आनंदविहार से ट्रेन शाम 7:15 बजे चलेगी जो सुबह 4:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इसी प्रकार आनंदविहार-लखनऊ (04421/ 04422) के बीच दूसरी स्पेशल ट्रेन आनंदविहार से रात 10:50 बजे और लखनऊ से 10:45 बजे चलेगी।

वहीं निजामुद्दीन-लखनऊ (04219/4220) के बीच ट्रेन निजामुद्दीन से रात 10:40 बजे और लखनऊ से रात 10:45 बजे चलेगी। इसके अलावा भटिंडा-वाराणसी (04997/04998) के बीच भी ट्रेन चलेगी।

यह ट्रेन वाराणसी से रात 9:15 बजे चलेगी और सुल्तानपुर होकर लखनऊ तड़के 3:30 बजे आएगी। वहीं भटिंडा से रात 9:15 बजे चलने वाली ट्रेन दोपहर 1:25 बजे लखनऊ पहुंचेगी। 

जानिए, कब से कब तक चलेंगी ट्रेनें

04998    भटिंडा से वाराणसी  18 फरवरी से 25 मार्च तक
04997    वाराणसी से भटिंडा   19 फरवरी से 36 मार्च तक
04414    आनंदविहार-लखनऊ 15 फरवरी से 29 मार्च तक
04413    लखनऊ-आनंदविहार  16 फरवरी से 30 मार्च तक
04422    लखनऊ-आनंदविहार  21 फरवरी से 28 मार्च तक
04421    आनंदविहार-लखनऊ   20 फरवरी से 27 मार्च तक
04220    निजामुद्दीन -लखनऊ  19 फरवरी से 26 मार्च तक
04219    लखनऊ- निजामुद्दीन   22 फरवरी से 29 मार्च तक
04207    वाराणसी-आनंदविहार  18 फरवरी से 4 मार्च तक
04208    आनंदविहार-वाराणसी  19 फरवरी से 5 मार्च तक
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com