भाजपाइयों-सपाइयों के बीच हुई भिड़ंत, दोनों पक्षों से पथराव के बाद बने तनाव के हालात

सहकारिता ग्राम विकास बैंक के शाखा प्रतिनिधि चुनाव में मतदान दिवस पर फिर सपा और भाजपा समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई। दोनों पक्षों से पथराव के बाद तनाव के हालात बन गए। सपाइयों ने भाजपा नेताओं पर वोट न डालने का आरोप लगाते हुए सड़क पर धरना देकर जाम लगा दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने लाठियां पटककर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया।

सहकारिता ग्राम विकास बैंक के शाखा प्रतिनिधि के चुनाव में नामांकन के दौरान सपाइयों और भाजपाइयों के बीच हुई भिड़ंत के बाद चल रही तनातनी मतदान दिवस पर सामने आ गई है। मंगलवार को तिर्वा ब्लॉक सभागार में सहकारिता चुनाव को लेकर मतदान 10 बजे शुरू हुआ। कुछ देर बाद सपाइयों ने प्रशासन से भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत की। आरोप लगाया कि उनके वोटरों को वोट डालने से रोका जा रहा है और उनकी पर्चियां फाड़ दी जा रही हैं। आरोप प्रत्यारोप के बीच सपा और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए।

पुलिस प्रशासन ने शिकायत को अनसुना किया तो सपाई धरने पर बैठ गए। एक घंटे तक तिर्वा-कन्नौज रोड पर धरना देते हुए प्रशासन व प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी करते रहे। इस बीच कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसपर पुलिस ने सपाइयों को खदेड़ दिया। पूर्व सांसद रामबक्स वर्मा व पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह के बीच जमकर नोकझोंक हुई। पुलिस फोर्स तैनात है और स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास कर रही है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com