भाजपा नेताओं ने किया स्वागत जबलपुर में पीएम मोदी का

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोंडवाना साम्राज्य की रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर जबलपुर आ रहे हैं। यहां वे स्मारक शिलान्यास के साथ रेल, रोड और आवास से जुड़ी 12 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरांगना रानी दुर्गावती के स्मारक का शिलान्यास कर दिया है। रानी दुर्गावती गोंडवाना साम्राज्य की रानी की थी। उनके 500वीं जयंती पर डाक टिकट भी जारी किया गया है। इसके बाद पीएम मोदी ने एक क्लिक से 12 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ की किया।

एक क्लिक से पीएम मोदी ने इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास

  • वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक का भूमिपूजन
  • बालाघाट-गोंदिया खंड को चार लेन की आधारशिला
  • झरखेड़ा-बैरसिया-ढोलखेड़ी को जोड़ने वाली सड़क आधारशिला
  • देशगांव से रूढ़ी चार लेन सड़क की आधारशिला
  • टेमागांव से चिचोली खंड को चार लेन की आधारशिला
  • बोरेगांव को शाहपुर से जोड़ने वाली सड़क को चार लेन की आधारशिला
  • शाहपुर को मुक्ताईनगर से जोड़ने वाली सड़क को चार लेन की आधारशिला
  • नागपुर-जबलपुर खंड (317 किमी) की मुंबई नागपुर झारसुगुड़ा पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला
  • मंडला, जबलपुर और डिंडोरी जिलों में 2350 करोड़ रुपये से अधिक की कई जल जीवन  मिशन परियोजनाओं की आधारशिला
  • जबलपुर में करीब 147 करोड़ रुपये की लागत से बने नये बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ
  • विजयपुर-औरैया-फूलपुर पाइपलाइन परियोजना का शुभारंभ
  • एनएच 347सी के खलघाट से सरवरदेवला को जोड़ने वाली सड़क के उन्नयन कार्य का शुभारंभ
  • इंदौर में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उद्घाटन
  • जल जीवन मिशन के तहत सिवनी में परियोजनों की सौगात देंगे
  • कटनी-विजयसोटा (102 किलोमीटर) और मारवासग्राम-सिंगरौली (78.50 किलोमीटर) को जोड़ने वाली रेल लाइन का दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे
  • वीरांगना रानी दुर्गावती पर स्मारक सिक्के और डाक टिकट जारी करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी सभा स्थल के मंच पर पहुंच गए हैं। जहां भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सीएम शिवराज सिंह सभा को संबोधित कर रहे हैं। इसके बाद पीएम मोदी का संबोधन शुरू होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर पहुंच गए हैं। खुली जीप में सवार होकर वे सभा स्थल तक जा रहे हैं। कुछ ही देर में वे रानी दुर्गावती स्मारक का शिलान्यास करेंगे। खुली जीप में पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा माैजूद हैं

मोदी इन परियोजनाओं की देंगे सौगात
  • वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक का भूमिपूजन
  • बालाघाट-गोंदिया खंड को चार लेन की आधारशिला
  • झरखेड़ा-बैरसिया-ढोलखेड़ी को जोड़ने वाली सड़क आधारशिला
  • देशगांव से रूढ़ी चार लेन सड़क की आधारशिला
  • टेमागांव से चिचोली खंड को चार लेन की आधारशिला
  • बोरेगांव को शाहपुर से जोड़ने वाली सड़क को चार लेन की आधारशिला
  • शाहपुर को मुक्ताईनगर से जोड़ने वाली सड़क को चार लेन की आधारशिला
  • नागपुर-जबलपुर खंड (317 किमी) की मुंबई नागपुर झारसुगुड़ा पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला
  • मंडला, जबलपुर और डिंडोरी जिलों में 2350 करोड़ रुपये से अधिक की कई जल जीवन  मिशन परियोजनाओं की आधारशिला
  • जबलपुर में करीब 147 करोड़ रुपये की लागत से बने नये बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ
  • विजयपुर-औरैया-फूलपुर पाइपलाइन परियोजना का शुभारंभ
  • एनएच 347सी के खलघाट से सरवरदेवला को जोड़ने वाली सड़क के उन्नयन कार्य का शुभारंभ
  • इंदौर में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उद्घाटन
  • जल जीवन मिशन के तहत सिवनी में परियोजनों की सौगात देंगे
  • कटनी-विजयसोटा (102 किलोमीटर) और मारवासग्राम-सिंगरौली (78.50 किलोमीटर) को जोड़ने वाली रेल लाइन का दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे
  • वीरांगना रानी दुर्गावती पर स्मारक सिक्के और डाक टिकट जारी करेंगे

    एम मोदी जबलपुर पहुंचे, मंच पर भाजपा नेताओं ने किया स्वागत, कुछ देर में संबोधन

    रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। मोदी आज दोपहर करीब 3:30 बजे प्रदेश के जबलपुर जिले में पहुंचे। यहां वे रानी दुर्गावती की 100 करोड़ की मूर्ति का शिलान्यास करेंगे। साथ ही प्रदेशवासियों को 12 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर जबलपुर को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। आज शाम पांच बजे तक शहर को नो फ्लाइंग जोन बनाया गया है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com