चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने शनिवार को साफ़ कर दिया कि वह भारत में अपना परिचालन बंद नहीं कर रही और अपनी अपनी पुनर्गठन योजना पर विचार कर रही है. इस बात की जानकारी देते हुए जियोनी इंडिया के वैश्विक बिक्री निदेशक डेविड चांग ने कहा कि कंपनी भारत में टिकने के लिए आई है नाकि यहां से भागने के लिए.
Oppo भारत ला रहा है फेस अनलॉक फीचर वाला बजट स्मार्टफोन
एक इवेंट में शिरकत कर रहे चांग ने कहा कि,’हम अपने भारतीय दल के पुनर्गठन की प्रक्रिया में हैं और बाजार में अपने ब्रांड के लिए पूरी तरह से अलग व्यापार मॉडल लेकर आएंगे’. कुछ मीडिया रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कंपनी अपने भारतीय परिचालन को घटा सकती है. साथ ही अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए नए बिज़नेस मॉडल पेश कर सकती है. चांग ने कहा, ‘हम भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति को लेकर उतना ही उत्साहित हैं और सभी जियोनी प्रेमियों को आश्वस्त करना चाहेंगे कि हम यहां बने रहने के लिए आए हैं.’
गौरतलब है कि काउंटरप्वाइंट की एक ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2017 में जियोनी की भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हिस्सेदारी कुल 2.2 फीसदी रही है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features