Australia's captain Steven Smith (C) and teammates look on during the presentation ceremony after Sri Lanka's victory in the third and final Test match between Sri Lanka and Australia at The Sinhalese Sports Club (SSC) Ground in Colombo on August 17, 2016. / AFP / LAKRUWAN WANNIARACHCHI (Photo credit should read LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP/Getty Images)

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में इन 10 खिलाडि़यों का चुना जाना तय

मेलबर्न। भारत के चुनौतीपूर्ण दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की घोषणा रविवार को की जाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 23 फरवरी से पुणे में शुरू होगी।

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में इन 10 खिलाडि़यों का चुना जाना तय

फिल्मी अंदाज में पुलिस ने 2 km पीछा कर पकड़ी गाड़ी

ऑस्ट्रेलिया को पिछले भारत दौरे में 2013 में 4-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलियाई टीम उस दौरे को भुल नहीं पाएगी, क्योंकि उस वक्त के ‍कई खिलाड़ी इस बार भी टीम में शामिल रहेंगे। इस टीम में इन 10 खिलाडि़यों का चुना जाना तय है, जिन खिलाडि़यों की जगह तय है उनमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मैन रेनशॉ, उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्साकॉम्ब, मैथ्यू वेड, मिचेल स्टार्क, जोस हेजलवुड, नाथन लियोन और स्टीव ओ’कैफी शामिल है। इनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल, शॉन मार्श जैक्सन बर्ड और एश्टोन एगर के भी चुने जाने के प्रबल आसार है।

डेविड वॉर्नर के साथ मैट रेनशॉ पारी की शुरुआत करेंगे। इसी प्रकार विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने भी अपना चयन पक्का करवा लिया है। स्टीव ओ’कैफी को बिग बैश लीग से हटाकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बता दिया कि उनका चुना जाना तय है। तेज गेंदबाजों में मिचेल स्टार्क, जोस हेजलवुड और जैक्सन बर्ड की जगह तय दिख रही है।

सानिया की ड्रेस ने एक बार फिर मचाया बवाल, अकेले में देखें ये तस्वीरे

संभावित टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मैट रेनशॉ, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सयकॉम्ब, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, मिचेल मार्श, एस्टोन एगर, स्टीव ओ’कैफी, मिचेल स्टार्क, जोस हेजलवुड, जैक्सन बर्ड, नाथन लियोन।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com