भारत ने खुद को बर्ड फ्लू से मुक्त घोषित किया

सरकार ने गुरूवार को भारत को बर्ड फ्लू से मुक्त घोषित कर दिया। बर्ड फ्लू को एवियन इंफ्लूएन्जा के नाम से भी जानते हैं। बर्ड फ्लू पक्षियों की एक संक्रामक वायरल बीमारी है जो अक्तूबर 2016 और फरवरी 2017 के दौरान नौ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में विभिन्न स्थानों पर पाई गई थी।भारत ने खुद को बर्ड फ्लू से मुक्त घोषित किया

कृषि मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार दिल्ली, दमन, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, गुजरात, ओड़िशा में निगरानी का काम पूरा हो चुका है। राज्यों में निगरानी किए जाने से बर्ड फ्लू की उपस्थिति का कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं होता।

इसमें कहा गया है, ‘उक्त तथ्यों के मद्देनजर भारत खुद को 6 जून 2017 से एवियन इंफ्लूएन्जा (एच5एन8) और एच5एन1 से मुक्त घोषित करता है और इसकी सूचना विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (ओआईई) को देता है।’

आपको बता दें कि नौ मई 2016 को कर्नाटक के बीदर जिले के हुमनाबाद में बर्ड फ्लू सामने आया था। इसे फैलने से रोकने के लिए एक किलोमीटर की परिधि में आने वाले इलाकों में पक्षियों को मारने और साफ-सफाई का काम किया गया। इसके बाद राज्य में बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं मिला और देश में भी कहीं से इसकी सूचना नहीं मिली।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com