भारत में लॉन्च होगा Moto C Plus, ये हैं जानिए इसके स्पेसिफिकेशन...

भारत में लॉन्च होगा Moto C Plus, ये हैं जानिए इसके स्पेसिफिकेशन…

मोटोरोला पिछले कुछ महीनों से लगातार नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रहा है. लेनोवो की कंपनी मोटोरोला अब भारत में Moto C Plus लॉन्च करने की तैयारी में है. यह स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुए Moto C  का अपग्रेडेड वैरिएंट होगा.भारत में लॉन्च होगा Moto C Plus, ये हैं जानिए इसके स्पेसिफिकेशन... खुशखबरी: अब 6 महीने तक फ्री DTH सर्विस देगा JIO, आएंगे 432 चैनल..

19 जून को मोटोरोला Moto C Plus लॉन्च करेगी. Moto C भारतीय बाजार में 5,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसलिए यह इससे ज्यादा कीमत वाला होगा. हालांकि ये दोनों ही स्मार्टफोन पिछले महीने लैटिन अमेरिका और यूरोप में लॉन्च किए गए थे.

5 इंच एचडी डिस्प्ले वाले Moto C Plus में 1.3GHz का क्वॉडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ इसमें Mali T720 जीपीयू भी है. Moto C Plus के दो वैरिएंट आ सकते हैं. पहले वैरिएंट में 1GB रैम के साथ 16GB इंटरनल मेमोरी जबकि 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल मेमोरी दी जाएगी. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए मेमोरी बढ़ाई जा सकती है. 

फोटोग्राफी के लिए इसें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

इस स्मार्टफोन की एक बड़ी खासियत इसकी बैटरी है. कंपनी ने इसमें 4,000mAh की पावरफुल बैटरी दी है जो लंबा बैकअप दे सकती है. मोटोरोला इसके साथ क्विक चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

यह स्मार्टफोन 4G LTE सपोर्ट करता है और इसमें एंड्रॉयड 7.0  दिया गया है. इसकी संभावित कीमत में 8,500 रुपये है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com