भारत में 2017-18 से होंगी दो राष्ट्रीय लीग, ISL को मिली AFC से मान्यता

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) को आखिरकार आधिकारिक मान्यता प्रदान कर दी. जिसका मतलब है कि देश में 2017-18 से दो राष्ट्रीय लीग होंगी. इस फ्रेंचाइजी आधारित लीग को पहले तीन वर्षों में एएफसी की मान्यता हासिल नहीं थी और पिछले कुछ समय से इसके लिये कोशिश की जा रही थी. एएफसी ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के प्रस्ताव पर मंजूरी दी.

सेक्स को लेकर क्या सोचती हैं लड़कियां ? देखिये इस VIDEO में क्या कहना है लड़कियों का…

भारत में 2017-18 से होंगी दो राष्ट्रीय लीग, ISL को मिली AFC से मान्यता

आईलीग विजेता एएफसी चैंपियन्स लीग क्वालीफायर में लेगा हिस्सा

एआईएफएफ के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि एएफसी ने महासंघ को इस संदर्भ में पत्र भेजा जिस पर उसके सचिव डातो विंडसर जान के हस्ताक्षर हैं. अब आईलीग विजेता एएफसी चैंपियन्स लीग क्वालीफायर में हिस्सा लेगा जबकि अगला आईएसएल चैंपियन एएफसी कप क्वालीफाईंग में भाग लेने का हकदार होगा. अगर 2017-18 का आईलीग विजेता क्वालीफाई करने में नाकाम रहता है और उसे महाद्वीप के दूसरे स्तर के टूर्नामेंट एएफसी कप में स्वत: प्रवेश मिल जाएगा.

#Video: इस लड़के की हिम्मत देनी पड़ेगी दात, बेखौफ करता रहा अश्लील हरकत, लोग बनाते रहे वीडियो…

एएफसी ने हालांकि स्पष्ट किया है कि यह व्यवस्था अस्थायी है और हितधारकों को इस पर लंबी अवधि की योजना बनानी होगी. बेंगलुरू एफसी के लिए यह अच्छी खबर है जो एकमात्र भारतीय क्लब है जो एएफसी कप प्रतियोगिता के प्रति गंभीर है. पिछले साले उपविजेता रहा बेंगलुरू एफसी ने इस बार क्षेत्रीय सेमीफाइनल में जगह बनाई है तथा अगस्त और सितंबर में कोरियाई क्लब के खिलाफ स्वदेश और विदेश आधार पर मैच खेलेगा.

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com