भारत में 4 हजार रुपये तक सस्ते हुए Vivo के स्मार्टफोन्स

भारत में 4 हजार रुपये तक सस्ते हुए Vivo के स्मार्टफोन्स

Vivo ने भारत में अपने चुनिंदा स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की है. ये कटौती कंपनी के Vivo V9, Vivo Y83 और Vivo X21 स्मार्टफोन्स में की गई हैं. ग्राहक घटी हुई कीमतों में इन स्मार्टफोन्स को 27 अगस्त सोमवार यानी आज से खरीद पाएंगे. Vivo V9 की नई MOP (मार्केट ऑपरेटिंग प्राइस) अब 18,990 रुपये, Vivo Y83 की 13,990 रुपये और प्रीमियम Vivo X21 की कीमत 31,990 रुपये हो गई है.भारत में 4 हजार रुपये तक सस्ते हुए Vivo के स्मार्टफोन्स

लॉन्चिंग के वक्त Vivo V9 की कीमत 22,990 रुपये रखी गई थी. बाद में जुलाई में इस स्मार्टफोन की कीमत घटकर 20,990 रुपये हो गई थी. हालांकि अब इसे 18,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. Vivo V9 भारत में ग्राहकों के लिए शैंपेन गोल्ड, पर्ल ब्लैक और सफायर ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

दूसरी तरफ Vivo Y83 को भारत में जून में 14,990 रुपये में उतारा गया था. ये 4GB रैम/ 32GB स्टोरेज के साथ मिलता है. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसके अलावा बात करें भारत के पहले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले Vivo X21 स्मार्टफोन की तो इसे भारतीय बाजार में 35,990 रुपये में उतारा गया था. यानी इस स्मार्टफोन की कीमत में 4,000 रुपये तक की बड़ी कटौती की गई है. नई कीमतें वीवो ई-स्टोर या फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन स्टोर पर फिलहाल नजर नहीं आ रही हैं.

Vivo X21 के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X21 में 19:9 रेश्यो और 2280×1080 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.28-इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस डिवाइस में 6GB रैम के साथ 2.2GHz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी128GB की है. इस मेमोरी को कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com