शाओमी अब भारत में धीरे धीरे अपनी प्रोडक्ट्स रेंज में बढ़ोतरी कर रहा है. अब Mi Home की भी शुरुआत भारत में हो गई है ऐसे में ज्यादा प्रोडक्ट रेंज रखना कंपनी की जरूरत बन गई है. हाल ही में Mi Router C लॉन्च किया गया था और अब शाओमी ने Mi WiFi Repeater 2 लॉन्च किया है. इसके अलावा Mi Bluetooth स्पीकर, 10,000 mAh का Mi Power Bank 2 और 20,000mAh का Mi Power Bank 2 लॉन्च किया गया है. GST में एनरोलमेंट का है अंतिम मौका, जाने क्या-क्या बरतनी होगी सावधानियां..
Mi Bluetooth Speaker Mini
शाओमी के मुताबिक इस स्पीकर का साइज कम है, लेकिन साउंड के मामले में यह दमदार है . मेटल हाउसिंग वाले इस ब्लूटूथ स्पीकर में कंपनी ने ब्लूटूथ 4.0 टेक्नॉलॉजी दिया है.
इस स्पीकर में बिल्ट इन माइक्रोफोन भी है यानी स्मार्टफोन से कनेक्ट करके इससे कॉलिंग भी की जा सकती है. कंपनी के मुताबिक इसके माइक्रोफोन में हाई क्वॉलिटी कॉलिंग के लिए नॉयज रिडक्शन टेक्नॉलॉजी दी गई है. कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 4 घंटे का बैकअप देती है और इसका वजन 58 ग्राम है.
इस मिनी स्पीकर ग्रे और गोल्ड कलर वैरिएंट में 21 जून से उपलब्ध होगा. इसकी भी बिक्री Mi Home और mi.com से ही की जाएगी. इसकी कीमत 1,299 रुपये है.
Mi WiFi Repeater 2
मजबूत कनेक्टिविटी सिग्नल के लिए कंपनी ने छोटे साइज का रिपीटर लॉन्च किया है जो 16 डिवाइस तक फास्ट और स्टेबल कनेक्शन दे सकता है. इसमें हाई परफॉर्मेंस पीसीबी ऐंटेना लगाए गए हैं जो डाउनलोड स्पीड को तेज करेंगे. कंपनी के मुताबिक यह स्पेस कम लेता है. इस Mi WiFi Repeater में यूएसबी कनेक्टर दिया गया है जिसके जरिए इसे पावर बैंक, पावर सॉकेट या लैपटॉप में भी लगाकर ऑन किया जा सकता है.
यह वाईफाई रिपीटर लगभग सभी पॉपुलर राउटर्स के साथ काम करेंगे और यह सिर्फ Mi.com और Mi Home पर मिलेंगे. इसकी बिक्री 20 जून से होगी और इसकी कीमत 999 रुपये है.
Power Bank 2, 10,000mAh
शाओमी ने भारतीय बाजार में पहले भी कुछ पावर बैंक लाए हैं और ये उनका अपग्रेडेड वर्जन है. इस पावर बैंक टू वे फास्ट चार्जिंग के साथ इसे 180 डिग्री आर्क डिजाइन दिया गया है.
कंपनी के मुताबिक इसमें नाइन लेयर सर्किट चिप प्रोटेक्शन के साथ टेंप्रेचचर प्रोटेक्शन जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. यह पावर बैंक भी Mi Home और mi.com से खरीदा जा सकेगा. इसकी कीमत 11,99 रुपये है और इसकी बिक्री 20 जून से शुरू होगी. हालांकि यह 7 जूलाई से अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी मिलेगा.
इसके अलावा एक 20,000mAh का Power Bank 2 भी लॉन्च किया गया है जिसके फीचर्स भी 10,000mAh जैसे ही हैं, लेकिन यह ज्यादा पावरफुल है. यह ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 2,199 रुपये है. इसकी भी बिक्री Mi Home और Mi वेबसाइट पर 20 जून से होगी, लेकिन यह अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर 7 जुलाई से मिलेगा.