एक बार फिर AAP ने लगाए MCD पर आरोप, कोर्ट में भी दायर की याचिका
बता दें कि आज गुजरात चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है। लालू ने यह ट्वीट वोटिंग से एक दिन पहले यानी कल रात को किया था। इस चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। 182 सदस्यीय सीटों की मतगणना 18 दिसंबर को होगी।
नीतीश ने जब से लालू को अकेला छोड़कर भाजपा का हाथ पकड़ा है तब से वह भाजपा पर ज्यादा हमलावर हो गए हैं। वह लगभग रोज किसी ना किसी बात पर पीएम मोदी और भाजपा को घेरते हैं।
इससे पहले गुजरात मॉडल का जिक्र करते हुए लालू ने लिखा था चुनाव में मोदी उसका जिक्र क्यों नहीं करते? लालू ने अपने उस ट्वीट में लिखा था गुजरात मॉडल पर बात करने में किसका नाना याद आ रहा है? करों ना गुजरात के विकास मॉडल पर बात? किसने रोका है??”