बारीडीह में मधुमक्खियों के झुंड ने दो दिन पहले तीरंदाज ऋषिराज सिंह पर हमला कर घायल कर दिया था। वह एसडीएसएम का छात्र है। खेलने के दौरान उसका बॉल बारीडीह स्थित एक खाली मकान में चला गया था।UP: शिक्षा मित्रों के विरोध से मुश्किल में आई भाजपा…
जहां मधुमक्खियों ने अपना छत्ता बना लिया था। बॉल लेने ज्यों ही ऋषि गया कि मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। उसे टीएमएच के आईसीयू में भर्ती किया गया है। उसके पिता मुकेश हैं जो टेम्पो चालक हैं। ऋषिराज तीरंदाज भी है। तीरंदाज छात्र की मदद के लिए कोच बीएस राव और हरेन्द्र सिंह टीएमएच मे जमे हैं।