कई बार बाइक चलाते समय या फिर छत पर ताजी हवा खाते समय अचानक अहसास होता है कि किसी ने बहुत जोर से काट लिया है। ये कोई और नहीं बल्कि मधुमक्खी है। मधुमक्खी के जहरीले डंक की वजह से आपको तेज जलन और सूजन भी हो गई है तो इन घरेलू उपायों को आप इस दर्द से छुटकारा पा सकते हैं।
आपके पिचके गालो को सिर्फ 7 दिनों में गोल मटोल और सुंदर बनाने के लिए करें ये उपाय, देखें विडियो
सेहत को फायदा ही नहीं नुकसान भी पहुंचाता है करेले का जूस, जानिए कैसे…
शहद
मधुमक्खी के काटने पर उसका डंक निकाल लें। इसके बाद जहां मधुमक्खी ने काटा हो उस जगह पर शहद का लेप लगाएं। ऐसा करने से शरीर में सूजन नहीं आती है।
लोहा
मधुमक्खी के काटने पर उस जगह को लोहे की चीज से रगड़ना चाहिए। ऐसा करने से डंक बाहर आ जाएगा।
सिरका
जिस जगह मधुमक्खी ने काटा हो उस जगह सिरके से धोना चाहिए। ऐसा करने से उस जगह सूजन और खुजली दोनों से राहत मिलती है।
बर्फ
बर्फ से सिकाई करने पर भी मधुमक्खी के काटने पर जहर फैलने का खतरा कम हो जाता है। साथ ही ऐसा करने से दर्द भी नहीं होता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features