मनोहर ने आईसीसी अध्यक्ष पद से हटने का फैसला टाला

आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन तक पद पर बने रहने के लिए तैयार हो गए हैं. आईसीसी बोर्ड ने एक प्रस्ताव पारित करते हुए उनसे पद पर बने रहने की गुजारिश की थी. बोर्ड ने उनसे कहा था कि इस्तीफा वापस ले लें.

नहीं तो कम से कम इसे तब तक के लिए टाल दें , जब तक गवर्नेंस और वित्तीय मामलों पर फैसले को लेकर प्रक्रिया पूरी न हो जाए. आईसीसी बोर्ड ने सर्वसम्मति से उनसे पद पर बने रहने का आग्रह किया.

सभी प्रक्रियाएं पूरी होने तक करूंगा सहयोग
आईसीसी की प्रेस विज्ञप्ति में मुद्दे पर बात करते हुए शशांक मनोहर ने कहा, ‘मैं सभी निदेशकों की भावनाओं और मुझमें जताए भरोसे का सम्मान करता हूं. हालांकि मैंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया था. लेकिन इस प्रस्ताव के बाद मैं तब तक चेयरमैन पद पर बने रहने को तैयार हूं, जब तक प्रक्रिया पूरी न हो जाए.’

आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन तक पद पर बने रहने को तैयार
उन्होंने कहा, ‘मेरी जिम्मेदारी है कि अपने साथियों के साथ सभी प्रक्रियाएं अच्छी तरह पूरी हो, इसका ध्यान रखूं.’ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन डेविड पीवर ने कहा, ‘प्रस्ताव से साफ है कि हमारे रिफॉर्म की कार्यवाही से भले ही कुछ सदस्य सहमत न हों, लेकिन हम सभी को शशांक पर भरोसा है और हम चाहते हैं कि पूरी प्रक्रिया उनके साथ रहते पूरी हो. हमें खुशी है कि वो 2017 के वार्षिक सम्मेलन तक पद पर बने रहने के लिए राजी हो गए हैं.’

बीसीसीआई के विक्रम लिमये ने कहा, ‘यह अहम है कि हालिया मुद्दों का हल सभी को संतुष्ट करते हुए हो. हमारी हाल में मनोहर के साथ मीटिंग (इस्तीफा देने से पहले) हुई थी. हमने वित्तीय और शासन संबंधी मामले पर बीसीसीआई की चिंता से उन्हें अवगत कराया था. हमने अपनी तरफ से सलाह भी दी थी. इन मुद्दों के हल में हम आईसीसी के साथ काम करने को तैयार हैं.’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com