ममता ने अपने उम्मीदवारों की सूची की जारी, महिलाओं को दी गयी प्राथमिकता

कोलकाता: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तारीखों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी ने राज्य की 42 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया। इसके साथ ही ममता ने कहा कि इस बार टीएमसी ने 40.5 फीसदी महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। यह हमारे लिए गर्व का विषय है।


टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बैठक के बाद कहा कि पार्टी ने आसनसोल से अभिनेत्री मुनमुन सेन, अभिनेत्री सताब्दी रॉय को बीरभूम, इस्लामपुर से कनाईलाल अग्रवाल, अलीपुर दुआर्स से दशरथ तिर्की, कूच बिहार से परेश अधिकारी, दार्जिलिंग से अमर रॉय और कृष्णानगर से महुआ मैत्री को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि अभिनेत्री मुनमुन सेन 2014 में बांकुरा से सांसद बनी थीं।

इस बार उनकी सीट में बदलाव किया गया है। लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल एक अहम राज्य बनकर उभरा है। वहीं बीजेपी ने राज्य में टीएमसी को चुनौती देने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची घोषित करते हुए कहा कि छह मौजूदा सांसद 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे वे संगठन के लिए काम करेंगे।

ममता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ओडिशा, असम, झारखंडए बिहार और अंडमान की सीटों पर भी चुनाव लड़ेगी। न्होंने कहा कि हमारे पास सूचनाएं हैं कि मतदाताओं के बीच पैसे बांटने के लिए वीवीआईपी हेलिकॉप्टर, चार्टर्ड विमानों का इस्तेमाल पैसा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं राफेल मामले में पूरी तरह राहुल गांधी के साथ हूं बीजेपी सच बोलने पर एन राम जैसे पत्रकारों को धमका रही है।

वहीं तृणमूल कांग्रेस के सांसद अनुपम हाजरा समेत कई नेता मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए। पश्चिम बंगाल में बीजेपी ममता बनर्जी को कड़ी टक्कर देने में कोई कोर.कसर नहीं छोडऩा चाहती है। सूत्रों की मानें तो पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के कई बड़े नेता बीजेपी के संपर्क में हैं। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अधिरंजन चौधरी के भी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाये जा रहे हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com