महंगाई की दुगुनी मार: दिल्ली में पेट्रोल 80.43 रुपये और डीजल 81.35 रुपये लीटर पंहुचा

पेट्रोलियम कंपनियां डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी करती जा रही हैं. शुक्रवार को भी डीजल की कीमत में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.

इससे दिल्ली में डीजल 81.35 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पेट्रोल की कीमत में पिछले कई दिनों से बढ़त नहीं की जा रही है.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 80.43 रुपये और डीजल 81.35 रुपये लीटर हो गया है. मुंबई में पेट्रोल 87.19 रुपये और डीजल 79.56 रुपये लीटर है, चेन्नई में पेट्रोल 83.63 रुपये और डीजल 78.37 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 82.10 रुपये और डीजल 76.49 रुपये लीटर और नोएडा में पेट्रोल 81.08 रुपये एवं डीजल 73.29 रुपये लीटर है.

दिल्ली देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा है. इसकी वजह यह है कि दिल्ली में ईंधन पर वैट बहुत ज्यादा है. ईंधन पर केंद्र सरकार के टैक्स पहले से बहुत ज्यादा हैं, ऐसे में राज्यों के टैक्स बढ़ाने से इनकी कीमतों पर तगड़ा असर पड़ता है.

गौरतलब है ​कि डीजल ट्रांसपोर्टेशन और खेती में इस्तेमाल होने वाला ईंधन है, लेकिन पेट्रोलियम कंपनियां इसकी कीमत लगातार बढ़ाती जा रही हैं.

पिछले एक महीने में पेट्रोल की कीमत में कम बढ़ोतरी की गई है, जबकि डीजल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. डीजल की कीमत में बढ़ोतरी से महंगाई भी बढ़ जाती है. ऐसे में यह समझ से परे बात है कि आखिर पेट्रोलियम कंपनियां डीजल की कीमत ही क्यों बढ़ाती जा रही हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी जारी है. बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 43 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चल रहा है, जबकि अमेरिकी क्रूड डब्ल्यूटीआई का भाव 40 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है.

कच्चे तेल की कीमत बढ़ने पर आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत की उम्मीद बेमानी होगी.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com