बिहार में लगातार सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार का आपस में मतभेद गहराता जा रहा है। मौजूदा मामले में आरजेडी की ‘बीजेपी हटाओ, देश बचाओ’ रैली से जेडी (यू) ने किनारा किया है। जेडीयू प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी के विरोध में रैली रखी है, जिससे सत्तारूढ़ सरकार जेडीयू के किनारा करने के आसार नजर आ रहे हैं।
प्रियंका गांधी पर विश्वास ने किया पलटवार, कहा- 1984 के दंगों पर क्यों नहीं खौला था खून?
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक आरजेडी की यह रैली 27 अगस्त को पटना में होगी। मामले में जेडी(यू) पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने साफ कहा है कि यह आरजेडी की रैली है और जेडीयू पार्टी के तौर पर इसमें हिस्सा नहीं लेगी। उन्होंने कहा कि अगर जेडी(यू) के अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार को न्योता दिया जाता है तो वह निजी तौर पर उसमें उपस्थित होने के बारे में फैसला लेंगे।
जानकारी मुताबिक इस रैली कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा इस रैली में शामिल हो सकते हैं।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					