महाराष्ट्र के इन जिलों में होम आइसोलेशन हुआ ख़त्म, नए कोरोना मरीजों को जाना होगा कोरोना सेंटर

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। अब यहाँ नए मरीजों को कोविड सेंटर जाना होगा। जी हाँ, यानी अब यहाँ होम आइसोलेशन की सहूलियत को खत्म किया जा चुका है। जी दरअसल, सरकार को जानकारी मिलने लगी थी कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के कारण कई जगह पर कोरोना का प्रसार हो रहा है। इसी को जानते हुए अब यह फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है महाराष्ट्र के उन जिलों में होम आइसोलेशन की सुविधा बंद की गई है,

जहां पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से अधिक है। इस लिस्ट में कोल्हापूर, सांगली, सातारा, यवतमाळ, अमरावती, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सोलापूर, अकोला, बुलढाणा, वाशीम, बीड, गडचिरोली, अहमदनगर, उस्मानाबाद जिले शामिल हैं जहाँ होम आइसोलेशन बंद कर दिया गया है। लेकिन हाँ, बीएमसी ने अभी होम आइसोलेशन की इजाजत दी है। दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि, ‘भले ही केस कम हो रहे हैं, लेकिन सावधानियां अभी बरतनी है, कई बार शिकायत मिल रही थी कि होम आइसोलेशन का पालन मरीज ठीक से नहीं कर रहे हैं, इस वजह से उनके घर वालों के साथ आस-पास के लोग भी संक्रमित हो रहे हैं, ऐसे में बाकी लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए मरीजों को अब कोविड सेंटर में रहना होगा।’

आपको बता दें कि होम आइसोलेशन को खत्म करने का फैसला ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र में कोरोना का ग्राफ गिर रहा है। इस समय यहाँ अस्पतालों और कोविड सेंटर पर दबाव कम हुआ है और इसी वजह से होम आइसोलेशन को खत्म करके अब नए मरीजों को कोविड सेंटर में एडमिट करने का फैसला लिया गया है, जिससे उन पर ध्यान रखा जाएगा और बाकी लोगों में संक्रमण का खतरा भी कम होगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com