महाराष्ट्र में कोरोना मरीजो की संख्या 10,15,681 पहुची अब तक 28,724 लोगो की हो चुकी मौत

कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है। शुक्रवार को राज्य में 24,886 नए संक्रमित सामने आए और बीते 24 घंटे में 393 लोगों की मौत हो गई। इस तरह राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 28,724 हो गई है। जबकि राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 2,71,566 है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को महाराष्ट्र में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 10,15,681 हो गई जिसमें से अब तक 7,15,023 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में रिकवरी दर 70.4 फीसदी ही है, वहीं मृत्युदर 2.83 फीसदी है। प्रदेश में 16,47,742 लोग होम क्वारंटीन और 38,487 संक्रमित संस्थागत क्वारंटीन हैं।

मुंबई में शुक्रवार को 44 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। जबकि पुणे में 59 लोगों ने दम तोड़ दिया। मुंबई में एक दिन में 2191 नए मामले सामने आए जबकि अब तक कुल 8067 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, मुंबई, ठाणे, पालघर, वसई-विरार, मीरा-भाईंदर, उल्हासनगर, कल्याण-डोंबिवली, नवी मुंबई, पनवेल और रायगढ़ सहित मुंबई महानगर क्षेत्र की बात करें तो यहां एक दिन में 5840 नए मरीज मिले और 84 लोगों की मौत हो गई।

एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोना वायरस एक बार फिर सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को यहां कोरोना के 33 नए मामले सामने आए, जो पिछले डेढ़ महीने में एक दिन में मिले मरीजों की तुलना में सबसे अधिक संख्या है। इसके बाद धारावी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2883 तक पहुंच गई है। मुंबई में गणेशोत्सव के बाद संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जबकि धारावी में मरीजों के बढ़ने की गति स्थिर थी।

बीते पांच सितंबर को सिर्फ तीन मरीज सामने आए थे। उसके बाद छह सितंबर को छह, सात सितंबर को पौच और आठ सितंबर को धारावी में सिर्फ छह कोरोना के मरीज मिले थे। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि धारावी में कोरोना पर कितना नियंत्रण था। हालांकि 2883 संक्रमितों में से अब तक 2489 लोग स्वस्थ हो चुके हैं लेकिन अब भी 124 सक्रिय मरीज हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com