महाराष्ट्र में पिछलें 24 घंटों में 121 पुलिसकर्मी हुए कोरोना संक्रमित, दो की मौत

महाराष्ट्र पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में अब तक कुल 9217 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं, जिनमें से 7,176 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। 1,939 जवान सक्रिय हैं जबकि 102 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में वीरवार को कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 11,147 नए मामले सामने आये और 266 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 4,11,798 तक पहुंच चुकी है। अब तक 2,48,615 मरीज स्‍वस्‍थ होकर अस्‍पताल से अपने घर जा चुके हैं जबकि 1,48,150 मरीज अभी सक्रिय हैं जिनका अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 9,211 नए मरीज सामने आये थे और 298 संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की गयी थी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को 2,39,755 लोग स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके थे। 1,46,129 मरीज सक्रिय थे जिनका अस्‍पतालों में इलाज चल रहा था। 14,463 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी। राज्य में रिकवरी दर 59.84% बताया गया था।

मुंबई में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1,118 नए मामले दर्ज हुए और 60 मरीजों की मौत हो गयी। 916 लोगों को स्‍वस्‍थ  होने पर अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गयी। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्‍या 1,11,964 तक पहुंच चुकी है। 85,327 मरीज इस संक्रमण के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि 20,123 मरीज सक्रिय हैं। 6,244 मरीजों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। वहीं पुणे में कोरोना संक्रमण के 2613 नए मामले दर्ज किये गये और 66 संक्रमितों की मौत हो गयी। डॉ भगवान पवार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) के अनुसार बुधवार तक जिले में कुल 1858 लोग इस संक्रमण के कारण अपनी जान दे चुके थे। जिले में कुल संक्रमितों संख्‍या 78,013 तक बतायी गयी थी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com