महाराष्ट्र में 13 लाख 66 हजार के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, सामने आए 14,976 नए संक्रमित

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14,976 नए मरीज सामने आये और 430 संक्रमितों की मौत हो गयी। 19,212 कोरोना संक्रमितों को इलाज के बाद स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 13,66,129 तक पहुंच चुकी है जिसमें से  36,181 की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 10,69,159 मरीज स्‍वस्‍थ हो अस्‍पताल से घर जा चुके हैं। 2,60,363 मरीज सक्रिय हैं जिनका विभिन्‍न कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।

मुंबई में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1,713 नए केस सामने आये और 49 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक कुल 8,880 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 26,001 मरीज सक्रिय हैं।

वहीं मुंबई के धारावी इलाके में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 13 नए मामलों की पुष्टि हुई। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) से मिली जानकारी के अनुसार इस इलाके में अब तक कुल 3,165 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं जबकि 188 मरीज सक्रिय हैं। 2,690 मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेजा जा चुका है।

महाराष्ट्र में सोमवार को 11,921 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की की पुष्टि हुई थी और 180 संक्रमितों की मौत हुई दर्ज हुई थी । 19,932 कोरोना संक्रमितों का कोविड टेस्‍ट नेगेटिव पाये जाने पर उन्‍हें अस्‍पताल से घर भेज गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या 13,51,153 तक पहुंच गयी थी और कुल 35,751 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके थे। 10,49,947 मरीजों को इलाज के बाद स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेजा गया था   जबकि कुल 2,65,033 मरीज सक्रिय थे जो विभिन्‍न अस्‍पतालों में कोरोना महामारी से लड़ रहे थे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com