महाराष्ट्र में 5.72 लाख पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आकडा, 1,51,555 मरीज एक्टिव

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 12,608 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई, 364 संक्रमितों की इस महामारी के कारण जान चली गयी और 10,484 लोगों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5,72,734 तक पहुंच चुका है, जिनमें से 4,01,444 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं और 1,51,555 मरीज सक्रिय हैं जिनका विभिन्‍न कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। राज्‍य में अब तक कुल 19,427 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को 979 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई और 47 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1,28,550 तक पहुंच चुकी है। बृहन्मुंबई नगरपालिका (BMC) के अनुसार इस शहर में अब तक 1,01,861 संक्रमित मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि 19,354 मरीज सक्रिय हैं जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। 7,035 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में शुक्रवार को 147 और पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये थे, जिसके बाद राज्‍य में कुल संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्‍या बढ़कर 11,920 तक पहुंच गयी थी। ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्‍य में कोरोना संक्रमित 2,227 जवान सक्रिय हैं। 9,569 जवान इलाज के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं और 124 की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 11,813 नए मामले सामने आये थे। 9,115 संक्रमित स्‍वस्‍थ होने पर अस्‍पताल से घर भेजे गये और 413 की मौत दर्ज की गयी थी।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5,60,126 तक पहुंच गया था। 1,49,798 मरीज सक्रिय थे। कुल 3,90,958 मरीजों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेजा जा चुका था और 19,063 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com