मिजोरम में नागरिक की हुई मौत, मामले को एनआइए को सौंप सकती है असम सरकार

मिजोरम में नागरिक की हुई मौत, मामले को एनआइए को सौंप सकती है असम सरकार

आइजल। असम सरकार मिजोरम में इंतियाज अली की मौत के मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) को सौंपने पर विचार कर रही है। यह जानकारी असम के पर्यावरण और वन मंत्री परिमल सुक्लाबैद्य ने बुधवार को दी। उन्होंने कहा कि असम सरकार भी इस मामले की जांच कराएगी। इस बीच उन्होंने मिजोरम में मारे गए इंतियाज अली के पिता को पांच लाख रुपये से ज्यादा का चेक दिया।
मिजोरम पुलिस के अनुसार, एक नबंबर को इंतियाज अली को ड्रग्स बेचने के दौरान यंग मिजो एसोसिएशन के सदस्यों ने पकड़ लिया था। बाद में उसे पुलिस को सौंप को दिया गया था। भागने के प्रयास के दौरान वह घायल हो गया था। पुलिस के अनुसार, वह शारीरिक रूप से बहुत कमजोर था और दो नवंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इंतियाज के परिजनों ने उसके तस्कर होने से इन्कार कर दिया था। कहा था कि वह लकड़ी का काम करता था। परिजनों की बात से असम सरकार भी सहमत दिख रही है। वह इसे संदिग्ध मान रही है। इस मामले को लेकर दोनों राज्यों में तनाव है। सीमा पर हिंसक वारदातें भी हुई हैं।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com