उड़ता पंजाब की बिहारी लड़की बौरिया को कौन भूल सकता है। हाईवे की अल्हड़, जिद्दी और मासूम वीरा ने भी लोगों का दिल जीत लिया था। आलिया भट्ट अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सच तो ये है कि आलिया को अब पापा महेश भट्ट के नाम की जरूरत नहीं है। लेकिन जो जितना चर्चित होगा उसकी पारिवारिक जड़ों को उतना ही खोदा जाएगा।एमा वॉटसन बनी लोगो को ‘इंस्पायर’ करने वाली सुपर सेलिब्रिटी
अालिया भट्ट और उनकी नानी
अभी-अभी: शूटिंग के दौरान अनुष्का शर्मा साथ हुआ भयानक हादसा, बॉलीवुड में चारो तरफ मचा हडकंप…
पापा महेश भट्ट के परिवार के बारे में तो खूब लिखा पढ़ा गया मगर आलिया भट्ट के ननिहाल के बारे में कम ही लिखा गया। दरअससल आलिया की मां सोनी राजदान इंग्लैंड की थी। लेकिन ये लोग मूल निवासी जर्मनी के थे। उनकी नानी का नाम गर्ट्रूड होल्तजर था। ऐसा नहीं है कि जर्मनी के तानाशाह हिटलर और उनकी आलिया भट्ट का केवल इतना ही कनेक्शन है। दरअसल आलिया की नानी के पापा यानी आलिया के ग्रेट ग्रैंडफादर या फिर परनाना का हिटलर से सीधा कनेक्शन था। दरअसल आलिया के परनाना जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर के खिलाफ एक अखबार निकालते थे।