मुंबई की सड़कों पर निकले बीइंग ह्यूमन की ई-साइकिल पर दबंग खान ,देखें वीडियो

मुंबई की सड़कों पर निकले बीइंग ह्यूमन की ई-साइकिल पर दबंग खान..

बॉलीवुड के दबंग खान अपने अनोखे कामों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। बता दें कि हाल ही में सलमान खान ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ‘बीइंग ह्यूमन’ की ई-साइकिल लॉन्च की थी।मुंबई की सड़कों पर निकले बीइंग ह्यूमन की ई-साइकिल पर दबंग खान ,देखें वीडियोअभी: अभी: शाहिद के रॉयल लुक में अपने जायके का तड़का लगाने पहुंचे कनेडियन शेफ

लोगों में पर्यावरण को लेकर जागरुकता फैलाने के लिेए सलमान अब खुद ई-साइकिल लेकर सड़कों पर दिख रहे हैं। जी हां. सलमान खान ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वो ई-साइकिल पर दिख रहे हैं।

भाईजान ने जो वीडियो अपलोड किया है उसमें वो मुंबई की सड़कों पर मोटरसाइकिल और अन्य गाड़ियों के साथ ई-साइकिल पर बैठकर रेस लगाते और सैर करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, उनके साथ-साथ बाइक पर उनके सुरक्षा गार्ड भी नजर आ रहे हैं। 

सलमान खान ने ट्वीट के जरिये जिस वीडियो को शेयर किया है वो 1.39 सेकेंड का है। इसमें वो साइकिल पर सवार नजर आ रहे हैं। टोपी, हूड और हाफ कैप्री पहने सलमान खान को देखकर आने-जाने वाले लोग भी हैरान हो रहे हैं।  

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com