प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट विस्तार में मुख़्तार अब्बास नक़वी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान को प्रमोशन देते हुए कैबिनेट मंत्री बना दिया गया है। कैबिनेट फेरबदल के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन चारों को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई।
ये भी पढ़े: न हनीप्रीत, न जसमीत, अब ये लड़की बनेगी डेरा सच्चा सौदा की उत्तराधिकारी
इसके साथ ही मोदी कैबिनेट विस्तार में 9 नए मंत्रियों को शामिल किया किया गया है, जिन्हें राज्य मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है।
धर्मेंद्र प्रधान के पास पेट्रोलियम मंत्रालय और पीयूष गोयल के पास ऊर्जा मंत्रालय का जिम्मा है। मुख़्तार अब्बास नक़वी संसदीय कार्य राज्य मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हैं। जबकि निर्मला सीतारमण वित्त और कारपोरेट मामलों की राज्य मंत्री हैं।
बतौर राज्यमंत्री अच्छे प्रदर्शन की वजह से मुख़्तार अब्बास नक़वी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान को प्रमोट किया गया है।
इसे भी पढ़ें: सरकार का बड़ा फैसला: अब जुलाई का GST रिटर्न फाइल करने में देरी करने वालों को नहीं देनी होगी लेट फीस
मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 9 नए चेहरों में 4 पूर्व नौकरशाह है। मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले नए चेहरों में उत्तर प्रदेश से शिव प्रताप शुक्ला और सत्यपाल सिंह, बिहार से अश्विनी चौबे और आर.के. सिंह, मध्य प्रदेश से वीरेंद्र कुमार, कर्नाटक से अनंत कुमार हेगड़े, राजस्थान से गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व आईएएस अधिकारी के.जे. अल्फोंस शामिल हैं। इन सभी लोगों को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।