उत्तरी जिले के एडिशनल डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वह यह नहीं बता सकते कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जवाब एक जैसे थे अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फोरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

घटना के बाद पुलिस ने जांच में पाया था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित कैंप कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की टाइमिंग पीछे थी। जानबूझकर ऐसा किया गया था अथवा किसी की नजर उसपर नहीं गई, रिपोर्ट आने के बाद इस बारे में पता लग पाएगा।

उन्होंने बताया कि शाम 4.30 बजे छह अधिकारियों की टीम सिसोदिया के आवास पर पहुंच गई थी। वहां सिसोदिया के साथ दो अधिवक्ता भी थे। उन्होंने कहा कि सिसोदिया से इसलिए पूछताछ की गई क्योंकि बैठक में वह भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद थे और घटना वाले दिन मुख्य सचिव को फोन कर किसी योजना से संबंधित फाइल लेकर पहले अपने घर और बाद में केजरीवाल के आवास पर बुलाया था। मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के सामने बैठक में मौजूद आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने मुख्य सचिव के साथ बदसुलूकी व मारपीट की थी।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री के आवास पर बुलाकर मुख्य सचिव से मारपीट की गई, उससे साफ है कि सुनियोजित साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया गया।

ज्ञात हो कि 19 फरवरी की आधी रात 12 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को बुलाया गया था। वहां पहले से एक कमरे में केजरीवाल, सिसोदिया आप के 11 विधायक व मुख्यमंत्री के सलाहकार रहे वीके जैन मौजूद थे। मुख्य सचिव का आरोप है कि बैठक में आप विधायकों ने उनके साथ बदसुलूकी व मारपीट की थी।

सिसोदिया से पूछे गए कुछ खास सवाल

– 19 फरवरी की देर रात मुख्यमंत्री केजरीवाल के कैंप कार्यालय में हुई बैठक में क्या हुआ था?

– क्या आपके सामने मारपीट हुई थी? बैठक के दौरान कौन कहां बैठा था?

-मुख्य सचिव को सोफे पर बैठे विधायक प्रकाश जारवाल और अमानतुल्लाह खान के बीच में बैठने के लिए क्यों कहा गया?

-केजरीवाल के आवास के सात सीसीटीवी कैमरे खराब क्यों पड़े थे? जो ठीक थे उनकी टाइमिंग पीछे क्यों थी?

-घटना के दौरान केजरीवाल और आप कहां थे? देर रात बैठक बुलाने की क्या वजह थी? बैठक में कितने लोग शामिल थे?

– बैठक में आने के लिए मुख्य सचिव को किन-किन लोगों ने फोन किया था? बैठक में अचानक क्या हुआ था? किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था?

-क्या अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल ने मुख्य सचिव के साथ मारपीट की थी? कौन-कौन लोग हंगामा कर रहे थे? आपने पुलिस को फोन क्यों नहीं किया?

-मुख्य सचिव का आरोप है कि साजिश के तहत उन्हें वहां बुलाया गया था, आपका क्या कहना है?

-आपने दिन में मुख्य सचिव को मुख्यमंत्री आवास पर आने के लिए क्यों कहा था?