सपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान ने कहा है कि राजस्थान में लव जिहाद का प्रकरण गुजरात चुनाव के कारण उछाला जा रहा है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुसलमानों की लाशों पर सरकारें बनाने की कोशिश कर रही है। चुनाव आयोग और मीडिया को मुट्ठी में कर लिया है, माननीय न्यायालय को भी दबाव में लेने की कोशिश हो रही है।
OMG: घोड़े पर सवार तलवार लेकर मैदान मेें उतरी यह महिला, जानिए क्यों !
आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान शानू ने आजम खान की ओर से जारी बयान में कहा कि राजस्थान में लव जिहाद का प्रकरण उछाला जाना और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करके घटिया राजनीति की जा रही है, इसके पीछे सिर्फ गुजरात चुनाव में फतेह हासिल करने की नीति है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।
आजम खान का कहना है कि यह घटिया हरकत है, मुसलमानों की लाशों पर सरकार बनाने की कोशिश है। इतनी घटिया राजनीति पहले कभी नहीं देखी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features