प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सी प्लेन से यात्रा करने पर हार्दिक पटेल ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ऐसी कोई व्यवस्था होनी चाहिए जिससे किसान अपने खेतों में कीटनाशक भी प्लेन से डाल सकें।बड़ी खबर: MRP से ज्यादा पर बेचा मिनरल वाटर तो रेस्टोरेंट मालिक को होगी जेल
हार्दिक ने लिखा कि सी प्लेन दूसरे देशों में बहुत समय से हैं। आज हमारे गुजरात में आया है, काफी खुश हूं, लेकिन चुनाव के अगले दिन ही आया वो बढ़िया बात है। किसान कीटनाशक दवाई भी प्लेन से डाल सकें एसा कुछ कीजिए।
बता दें कि आज पीएम मोदी सी प्लेन से लगभग 100 किलोमीटर का सफर तय कर बनासकांठा के अंबाजी मंदिर पहुंचे थे। भारत में ऐसा प्लेन पहली बार चलाया गया है। मोदी अहमदाबाद में रोड शो करना चाहते थे, लेकिन उन्हें इजाजत नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट से सी प्लेन में अपनी यात्रा शुरू की। वह उससे धरोई डैम पर उतरे थे, वहां से वह सड़क मार्ग से अंबाजी मंदिर पहुंचे थे।