परिवार नियोजन के लिए यूज किए जाने वाले कंडोम के बारे में आज के समय में हर व्यक्ति जानता है। लेकिन यकीन मानिए कंडोम के बारे में जो बाते हम आपको बताने जा रहे हैं इसके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा।
कंडोम का इस्तेमाल सिर्फ आज के समय में नहीं होता बल्कि इसका इतिहास बेहद पुराना है। फ्रांस की एक गुफा में इसके आकार को बना पाया गया है। माना जाता है कि ये पंद्रह हजार साल से भी पुराना है। स्वीडन में सबसे पुराना कंडोम पाया गया है।
पहले कंडोम खरीदना सबके बस की बात नहीं थी। अमेरिका में डॉक्टरों के प्रेसक्रिपशन के बाद ही इसे 1928 से वेंडिंग मशीन से निकाला जा सकता था। साथ ही बता दें कि सोची ओलंपिक्स के दौरान एथलीटों को ओलंपिक विलेज में एक लाख कंडोम पहुंचाए गए थे।